साल 2016 में राजकुमार राव की फिल्म आई थी ट्रैप्ड, जिसमें उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी। यह फिल्म एक कॉल सेंटर में काम करने वाले युवक की कहानी है, जो बिना खाना, पानी और बिजली के एक फ्लैट में कई दिनों तक फंसा रह जाता है।
बीते दिनों फिल्म के डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवानी ने फिल्म से जुड़ी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे। इस तस्वीर में राजकुमार राव कंडोम को चाटते नजर आ रहे हैं। साथ ही, मोटवानी ने यह भी बताया था कि उन्हें ये सीन अपनी फिल्म से क्यों हटाना पड़ा।
विक्रमादित्य मोटवानी ने तस्वीर शेयर करते हुए बताया था कि राजकुमार ने ट्रैप्ड के डिलीटेड सीन में कंडोम सक किया था। मोटवानी ने लिखा था, सेंसर बोर्ड ने हमें सीन डिलीट करने को कहा था। जब मैंने पूछा क्यों? तो उन्होंने कहा कि वह कंडोम क्यों सक कर रहा है।