इनके साथ ही के कंपनी भी इसमें दोषी पाई गई। खबर के मुताबिक तीनों को लोन से संबंधित मामले में दिल्ली के करकर्दूमा न्यायालय द्वारा दोषी ठहराया गया। खबर के मुताबिक राजपाल यादव ने दिल्ली के एक बिज़नेसमैन से करीन 5 करोड़ रुपए का लोन लिया था। यह 2010 की बात है, जब राजपाल फिल्म 'अता पता लापता' बनाने वाले थे।