वीडियो बना रही उनकी पत्नी गौतमी कपूर हंस पड़ती हैं और राम को चुप करने को कहती हैं। इसपर राम कहते हैं- हंसना बंद करो और ठीक से वीडियो बनाओ। राम का रोना सुन कई लोग वहां इकट्ठे हो गए। यह देख राम को हंसी आ गई और हंसते हुए कहते हैं- 'लोग आ गए...मैं मजाक कर रहा हूं...पूरे लोग आ गए।