‘राम लखन’ का रीमेक मुनाफे के लिए बनाया जाएगा- अनिल कपूर

अभिनेता अनिल कपूर का मानना है कि अगर फिल्म ‘राम लखन’ का रीमेक बनाया जाता है तो वह कला की जगह व्यवसायिक पहलू को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा। सुभाष घई द्वारा निर्दशित 1989 में रिलीज हुई ‘राम लखन’ में अनिल कपूर, जैकी श्राफ, माधुरी दीक्षित, डिम्पल कापाड़िया और राखी जैसे तमाम बड़े सितारे थे।
अनिल कपूर ने कहा, ‘‘ मुझे लगता है ‘राम लखन’ का रीमेक कला से अधिक व्यवसायिक पहलू को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा। लेकिन साथ ही मुझे यकीन है कि रोहित शेट्टी और करण जौहर अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे। रोहित शेट्टी और करण जौहर ने ‘राम लखन’ का रीमेक बनाने की हाल ही में घोषणा की थी।
 
अनिल कपूर ने फिल्म के रीमेक में कलाकारों के चुनाव को लेकर अपनी कोई राय नहीं रखी। वही अपने भतीजे अर्जुन कपूर के फिल्म में लेने की बात पर अनिल ने कहा कि यह फिल्म निर्माताओं पर निर्भर करता है कि वह फिल्म के लिए किसको सही समझते हैं।
 
‘दिल धड़कने दो’ में निभाए अपने पिता के किरदार के लिए लोगों से मिली सराहना पर अनिल ने अपने प्रशंसकों को शुक्रिया अदा भी किया।(भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें