रमन राघव 2.0 का बॉक्स ऑफिस पहला दिन

रमन राघव 2.0 सहित 24 जून को प्रदर्शित हुईं तमाम हिंदी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर निराश किया है। पहले दिन सभी फिल्मों के कलेक्शन बेहद कम रहे हैं। 
 
अनुराग कश्यप निर्देशित 'रमन राघव 2.0' से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन इस फिल्म ने पहले दिन महज 1.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म समीक्षकों की तारीफ भी दर्शकों को इस फिल्म की ओर आकर्षित नहीं कर पाई। उम्मीद है कि शनिवार और रविवार को कलेक्शन में थोड़ा-बहुत इजाफा होगा। अन्य फिल्मों के हाल तो बेहद बुरे रहे हैं। 
 
हिंदी फिल्मों के साथ हॉलीवुड मूवी 'इंडिपेंडेंस डे' का सीक्वल भी रिलीज हुआ और यह हिंदी फिल्मों पर भारी पड़ा। अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन 4.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया जो कि अच्छा आंकड़ा कहा जा सकता है। 
 
'उड़ता पंजाब' के कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर आठवें दिन धड़ाम से नीचे आ गिरे। फिल्म ने आठवें दिन 1.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर कुल आंकड़ा 49.90 करोड़ रुपये तक पहुंचाया। 

वेबदुनिया पर पढ़ें