कहने को तो सात-आठ फिल्में 24 जून को रिलीज हुई हैं, लेकिन फिल्मों की भीड़ है, दर्शकों की नहीं। सभी फिल्मों की ओपनिंग उत्साहवर्धक नहीं है। रमन राघव 2.0, जुनूनियत, 7 ऑवर्स टू गो, ए स्कैंडल, रफ बुक, दिल तो दीवाना है और हॉलीवुड फिल्म इंडिपेंडेंस डे का सीक्वल रिलीज हुए हैं।
इन सब पर हॉलीवुड फिल्म की ओपनिंग भारी रही है। ब्लॉकबस्टर मूवी इंडिपेंडेंस डे के सीक्वल की ओपनिंग लगभग तीस प्रतिशत रही है जिससे स्पष्ट होता है कि बजाय बॉलीवुड फिल्मों के हॉलीवुड फिल्मों में दर्शकों की ज्यादा रूचि है। हालांकि छोटे शहरों और सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में इस फिल्म को बहुत कम दर्शक मिले हैं। समीक्षकों को यह फिल्म खास पसंद नहीं आई है। पहले दिन का आंकड़ा ढाई करोड़ रुपये तक जा सकता है।
अनुराग कश्यप की फिल्म 'रमन राघव 2.0' का वैसा प्रचार नहीं किया गया जैसा कि किया जाना था। नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अनुराग की यह फिल्म चुपके से सिनेमाघरों में आ गई और दर्शकों को भनक भी नहीं हुई। इसका असर फिल्म की ओपनिंग पर पड़ा। सुबह के शो में गिनती के दर्शक मौजूद थे। इस फिल्म की ओपनिंग दस प्रतिशत के आसपास है। पहले दिन का आंकड़ा डेढ़ करोड़ रुपये तक की उम्मीद है।