रामू ने केजरीवाल को कहा 'बंदर' और आप को कहा 'पाप' पार्टी

आप पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे जिससे कई लोग नाराज हो गए। इनमें फिल्म निर्माता-निर्देशक रामगोपाल वर्मा भी शामिल हैं। उन्होंने दनादन ट्वीट कर डाले। रामू ने एक ट्वीट किया कि सेना को राष्ट्र विरोधी केजरीवाल के खिलाफ भी सर्जिकल स्ट्राइक करना चाहिए। 
अपने दूसरे ट्वीट में वे लिखते हैं- मैं हमेशा सोचता था कि वह मफलर और टोपी में बंदर जैसा दिखाई देता है, लेकिन अब उसकी टिप्पणी से मुझे यकीन हो गया है कि वह सचमुच बंदर है। 
 
रामू यही नहीं रुके। उन्होंने लिखा कि 'आप' पार्टी का नाम 'पाप' पार्टी कर देना चाहिए। एक अन्य ट्वीट में रामू का कहना है कि केजरीवाल हनुमान के सुग्रीव और मुशर्रफ के शरीफ की क्रॉस ब्रीड हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें