इस वीडियो में रणबीर कपूर वरमाला सेरेमनी के बाद अपनी वाइफ आलिया को किस करते और घरवालों से उनका इंट्रोडक्शन कराते दिख रहे हैं। वीडियो में रणबीर पहले आलिया के भले में वरमाला पहनाते हैं, फिर उन्हें अपनी पत्नी कहकर कपूर खानदान से इंट्रोड्यूस करते हैं।
बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने 14 अप्रैल को 'वास्तु अपार्टमेंट' में परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए थे। शादी के बाद इस न्यूलीवेड कपल ने वास्तु में ही एक रिसेप्शन पार्टी होस्ट की थी, जिसमें कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की थी।