'बर्फी' की शूटिंग के दौरान रणबीर और अनुराग बसु में अच्छी दोस्ती हो गई थी। दोनों ने एक फिल्म साथ प्लान की जिसे जल्दी से बना कर रिलीज करने का मन बना लिया। रणबीर कपूर अपनी दूसरी फिल्मों में इस कदर व्यस्त हो गए कि जग्गा जासूस ने पूरे होने का नाम ही नहीं लिया। रणबीर और कैटरीना के ब्रेकअप का भी फिल्म पर असर हुआ।
अनुराग पर रणबीर नाराज हो गए। उन्होंने अनुराग पर दबाव बनाया और डेडलाइन तय कर दी। रणबीर फिल्म को जून में रिलीज करना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। अब फिल्म 14 जुलाई को रिलीज होगी। हाल ही में मीडिया से बातचीत करते हुए रणबीर ने इस बात की पुष्टि की।