कैटरीना के साथ अब कभी फिल्म नहीं करूंगा

आखिरकार किसी तरह जग्गा जासूस की ‍शूटिंग खत्म हुई और रणबीर ने राहत की सांस ली। सूत्रों का कहना है कि रणबीर अपने नजदीकी लोगों से बोलते सुने गए कि वे भविष्य में कभी भी कैटरीना के साथ फिल्म नहीं करेंगे। यह उनकी आखिरी फिल्म साथ में है। 
प्रमोशन साथ में करेंगे या नहीं? ये तय नहीं हुआ है, लेकिन कुछ महीने पहले साथ में जीने-मरने की कसम खाने वाले इन दिनों जैसी नफरत कर रहे हैं उसे देख लगता नहीं है कि वे फिल्म का प्रमोशन मिल कर करेंगे। संभव है कि कैटरीना प्रमोशन से दूर ही रहें जबकि रणबीर कपूर फिल्म के को-प्रोड्यूसर हैं इसलिए प्रमोशन की बागडोर उन्हें अकेले ही संभालनी होगी। 
 
दोनों के नजदीकी लोग हैरान हैं कि वे आजकल एक-दूसरे से इतनी नफरत क्यों करते हैं?

वेबदुनिया पर पढ़ें