फिल्म निर्माता, डिज्नी इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ सिद्धार्थ राय कपूर ने कहा ‘‘रणबीर और कैटरीना पूरी तरह पेशेवर हैं और दोनों वो सब करेंगे जो ‘जग्गा जासूस’ के प्रचार के लिए जरूरी होगा। ’’ निर्देशक अनुराग बसु की जासूसी-ड्रामा फिल्म की रिलीज की तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी।
सिद्धार्थ ने कहा, ‘‘शूटिंग अंतिम चरण में है। कुछ ही दिनों में पूरी हो जाएगी। इसके बाद ही हम रिलीज की तारीख की घोषणा करेंगे।’’ फिल्म के अगले साल रिलीज होने के सवाल पर सिद्धार्थ ने कहा कि शूटिंग खत्म होने के बाद ही इस पर निर्णय लिया जाएगा।(भाषा)