रणबीर-कैटरीना : अजब प्रेम की गजब कहानी का अंत!

शनिवार, 16 जनवरी 2016 (12:45 IST)
राजकुमार संतोषी की फिल्म 'अजब प्रेम की गजब कहानी' की शूटिंग के दौरान ही रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की प्रेम कहानी शुरू हुई थी। मजेदार बात तो ये है कि फिल्म में सलमान ने भी एक छोटा सा सीन किया था जिसमें वे रणबीर कपूर को कहते हैं कि मेरी गर्लफ्रेंड को मत ले उड़ना। हकीकत में यही हुआ। 
 
पिछले कुछ समय से रणबीर और कैटरीना के बीच ब्रेकअप की खबरें लगातार आ रही हैं, लेकिन रणबीर और कैटरीना अचानक साथ आकर इन बातों को झूठला देते थे। वे अपने रिश्ते को बचाए रखने की कोशिश में लगे हुए थे, लेकिन लगता है कि वे नाकामयाब रहे हैं। 
 
सूत्रों ने जो ताजा जानकारी दी है उसके मुताबिक रणबीर-कैटरीना ने अपने प्रेम कहानी को खत्म करने का कड़ा फैसला ले लिया है। बांद्रा स्थित जिस डुपलेक्स में दोनों साथ रहते थे, वहां से कैटरीना ने अपना सामान बांध कर निकल गई हैं। रणबीर कपूर भी अपने माता-पिता के पास लौट आए हैं। 
 
यही नहीं, अनुराग बसु की फिल्म 'जग्गा जासूस' की शूटिंग भी वे पिछले 6 दिनों से नहीं कर रहे हैं जिससे इन बातों को बल मिला है।
 
बताया जा रहा है इस ब्रेकअप के पहले कैटरीना ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड सलमान खान से भी लंबी बात की। संभव है कि उन्होंने सलमान से सलाह-मशविरा कर ही यह निर्णय लिया है। 
 
गौरतलब है कि रणबीर इसके पहले दीपिका पादुकोण के साथ रिलेशनशिप में थे जबकि कैटरीना का रिश्ता सलमान के साथ था। बाद में रणबीर-कैटरीना में रोमांस हुआ और लगा कि दोनों शादी कर लेंगे, लेकिन यह अब मुमकिन नहीं लग रहा है। 


 
 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें