सलमान-आमिर-अक्षय की ठुकराई फिल्म क्या रणबीर कपूर करेंगे?

बहुत जोर-शोर से अक्षय कुमार को लेकर भूषण कुमार ने अपने पिता गुलशन कुमार की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'मुगल' बनाने की घोषणा की थी। एक मंदिर में अक्षय ने यह फिल्म साइन की थी और गुलशन कुमार के साथ अपने संबंधों को लेकर लंबी-चौड़ी बातें कही थीं। लेकिन फिर मामला आगे नहीं बढ़ा। परदे के पीछे जाने क्या
हलचल हुई कि अक्षय कुमार फिल्म से ही बाहर हो गए। 
 
भूषण कुमार के लिए यह फिल्म नाक का सवाल है इसलिए उन्होंने सलमान खान से अपने अच्छे संबंधों के कारण सल्लू को यह फिल्म ऑफर की। गले-गले तक काम में डूबे सलमान के लिए मुगल के लिए वक्त निकाल पाना अत्यंत मुश्किल था। ज्यादा रूकने के मूड में भूषण नहीं थे, लिहाजा सलमान के साथ बात बनते नहीं देख यह फिल्म आमिर खान को ऑफर की गई। आमिर ने थोड़ी रूचि दिखाई, लेकिन अब वे अपना सारा समय 'महाभारत' में देना चाहते हैं और आमिर से भी बात नहीं बन पाई। 
 
सुनने में आया है कि अब यह फिल्म रणबीर कपूर को ऑफर की गई है जो इस समय धड़ाधड़ फिल्म साइन करने के मूड में हैं। भूषण को लग रहा है कि रणबीर से बात बन जाएगी। फिलहाल रणबीर ने हां भी नहीं कहा और ना भी नहीं बोला है, लेकिन उम्मीद है कि वे इस फिल्म को साइन कर भूषण की चिंता को खत्म कर देंगे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी