Randeep Hooda Wedding date: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने अपनी दमदार एक्टिंग से एक अलग पहचान बनाई है। फिल्म के अलावा रणदीप अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। रणदीप बीते काफी समय से मणिपुरी एक्ट्रेस व मॉडल लिन लैशराम को डेट कररहे हैं। बीते काफी दिनों से दोनों की शादी को लेकर खबरे आ रही है।
रणदीप हुड्डा ने एक कार्ड शेयर किया है जिसपर लिखा है, 29.11.2023, किस्मत के साथ तारीफ। महाभारत के एक पन्ने से, अर्जुन ने मणिपुरी वॉरियर राजकुमारी चित्रांगदा से शादी की थी। हम अपने परिवारों और दोस्तों के आशीर्वाद से शादी कर रहे हैं।
उन्होंने लिखा, हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमारी शादी 29 नवंबर 2023 को मणिपुर के इंफाल में होगी। उसके बाद मुंबई में एक रिसेप्शन होगा। हम इस जर्नी के लिए तैयार हैं। हम आपका आशीर्वाद और प्यार चाहते हैं जिसके लिए हमेशा ऋणी और आभारी रहेंगे। प्यार और रोशनी। लिन और रणदीप।