गुरमेहर ने युद्ध में शहीद हुए अपने पिता के लिए दोषी पाकिस्तान को नहीं युद्ध को माना है। यही बात शायद सहवाग और रणदीप को बुरी लगी है जबकि रणदीप खुद 14 अगस्त 2014 को पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर पाकिस्तानी दोस्तों को शुभकामनाएं दे चुके हैं। उनकी यह ट्वीट लोगों ने खोज निकाला है जिसका स्क्रीन शॉट यहां पर दिया गया है। अब रणदीप की स्माइली गायब है।