कैसी है 'रंगून' की बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग?

विशाल भारद्वाज फिल्म 'रंगून' 24 फरवरी को प्रदर्शित हुई। विशाल की यह सबसे महंगी फिल्म है। विशाल भारद्वाज की फिल्मों का एक अलग दर्शक वर्ग है जो बहुत सीमित है। आम दर्शक उनकी फिल्मों को पसंद नहीं करते हैं। फिल्म में सैफ अली खान और शाहिद कपूर जैसे कलाकार हैं जिनका सितारा मूल्य बहुत कम है। वेबदुनिया ने पहले ही लिख दिया था कि फिल्म की ओपनिंग कमजोर रहेगी और वैसा ही हुआ। 
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अत्यंत ही कमजोर शुरुआत की है। सुबह के शो में दस से बारह प्रतिशत की ओपनिंग लगी है। कई मल्टीप्लेक्स में तो ओपनिंग तीन से चार प्रतिशत रही है। रायपुर, भिलाई और उदयपुर के मल्टीप्लेक्स में पहले शो में तो कोई दर्शक नहीं पहुंचा और शो कैंसल करना पड़े। कई मल्टीप्लेक्स में पहले शो में तीन, पांच, आठ जैसी संख्या में दर्शक पहुंचे। इतनी बुरी ओपनिंग देख बॉलीवुड को करारा झटका लगा है। मल्टीप्लेक्स के यह हाल है तो सिंगल स्क्रीन के हाल और बुरे होना है। महाशिवरात्रि की छुट्टी का भी फिल्म को कोई लाभ मिलता नहीं दिख रहा है जिससे लगता है कि दर्शकों को फिल्म में रूचि नहीं है। 

ALSO READ: रंगून : फिल्म समीक्षा
जहां तक पहले दिन के कलेक्शन का सवाल है तो यह पांच करोड़ से भी कम रह सकता है। यदि शाम और रात के शो में दर्शकों की संख्या में इजाफा होता है तो कलेक्शन थोड़ा बढ़ सकता है। हालांकि उम्मीद कम ही नजर आ रही है। जहां तक फिल्म समीक्षकों की राय है तो फिल्म की तारीफ करने वाले ज्यादा हैं, लेकिन कुछ समीक्षकों ने बुराई भी की है। जो भी दर्शक फिल्म देखने पहुंचे हैं उनकी राय मिश्रित है। 
 
'रंगून' का बजट 75 से 80 करोड़ रुपये के बीच है और इतनी महंगी फिल्म होने के कारण फिल्म को अच्छी ओपनिंग करना थी। ओपनिंग खराब होना फिल्म के व्यवसाय के लिए अच्छा संकेत नहीं है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें