रानी मुखर्जी की‍ हिचकी का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन

रानी मुखर्जी की हिचकी का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन औसत रहा। फिल्म ने सुबह धीमी शुरुआत की थी, लेकिन शाम ढलते कलेक्शन बढ़ते चले गए। फिल्म को भारत में 961 स्क्रीन्स में रिलीज किया गया है और पहले दिन का कलेक्शन रहा 3.30 करोड़ रुपये। यह 'रेड' के सातवें दिन के कलेक्शन (3.55 करोड़ रुपये) से भी कम है। 
 
हालांकि हिचकी नायिका प्रथान फिल्म है और इस तरह की फिल्में आमतौर पर औसत ही रहती है। यदि फिल्म पसंद की जाती है तो ही फिल्म रफ्तार पकड़ती है। 
 
हालिया रिलीज नायिका प्रधान फिल्मों की बात की जाए तो 'तुम्हारी सुलु' (2.87 करोड़ रुपये), 'मॉम' (2.90 करोड़ रुपये), 'सिमरन' (2.77 करोड़ रुपये) और 'बेगम जान' (3.94 करोड़ रुपये) की शुरुआत धीमी रही। मॉम और तुम्हारी सुलु ने बाद में रफ्तार पकड़ ली। 
 
हिचकी भी आने वाले दिनों में अपनी पकड़ बॉक्स ऑफिस पर मजबूत बना सकती है क्योंकि फिल्म समीक्षकों ने इसे पसंद किया है, लेकिन दर्शकों की राय मिश्रित है। शनिवार और रविवार फिल्म के लिए बेहद अहम है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी