शानू ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, 'बैंड बाजा बारात' से बैंड बाजा बारात तक... लड़के से एक शानदार आदमी बनने का तुम्हारा बेहतरीन सफर मैंने देखा है। तुम जो थे, अभी जो हो, और आने वाले समय में जो बनने वाले हो मुझे उसपर गर्व है। तुम एक जिम्मेदार इंसान हो जो अपने शब्दों से प्यार करता है और उन्हें जीता है।