अनुष्का शर्मा की 11 दिसंबर को शादी हुई जिसके बादहर तरफ बस विरुष्का की ही शादी के चर्चे हैं। फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकरों और क्रिकेट जगत के कई प्लेयर्स ने दोनों को बधाई दी है। ऐसे में एक्टर रणवीर सिंह की भी बधाईयां आई हैं। खास बात यह है कि अनुष्का और रणवीर की साथ में पहली फिल्म 'बैंड बाजा बारात' साल 2010 में 10 दिसंबर को रिलीज़ हुई थी जो कि काफी हिट फिल्म रही थी। रणवीर की यह डेब्यु फिल्म भी थी। फिल्म को सात साल हो चुके हैं।
इस दिन को सेलीब्रेट करते हुए फिल्म की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा ने एक पिक्चर शेयर करते हुए लिखा कि 7 साल पहले वह मेरे घर हाथों में स्क्रिप्ट और चेहरे पर मुस्कान लिए आया था। इमोशन स्ट्रॉंग थे। मुझे गर्व महसूस करवाने के लिए धन्यवाद। मैं पीछे मुड़कर देखती हुं और अच्छी मैमोरी मेरे सामने होती हैं, उनके लिए धन्यवाद। आय लव यु। @ranveersingh # 7years #irf #actor #inspire #shine #blessed
इस फिल्म के बाद से अब तक रणवीर का करियर रुका नहीं है। उन्होंने बड़े कलाकारों से लेकर बड़े डायरेक्टर्स सबके साथ काम किया है। लेडिज़ वर्सेस रिकी बहल, रामलीला, गुंडे, दिल धड़कने दो, बाजीराव मस्तानी जैसी शानदर फिल्में देने वाले वाले रणवीर की अब अगली फिल्म पद्मावती रिलीज़ होने वाली है। संजय लीला भंसाली की फिल्म में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और अदिति राव हैदरी भी होंगी।