खबरों की मानें तो लॉकडाउन के चलते बाजार पर असर पड़ा है और रश्मि की फीस काफी है। इसलिए मेकर्स ने उन्हें शो का हिस्सा न रखने का फैसला लिया है, ताकि वे अपने बजट को कम कर सके। फिलहाल निया और विजेंद्र को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है। लेकिन दावा किया जा रहा है कि 'नागिन 4' के लीड एक्टर निया शर्मा और विजेंद्र कुमेरिया पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं।