Rashmika Mandanna Birthday: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2 : द रूल' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स इस फिल्म के कई पोस्टर और एक टीजर शेयर कर चुके हैं, जिसमें अल्लू अर्जुन की झलक देखने को मिली है। वहीं अब रश्मिका मंदाना के बर्थडे पर पुष्पा के मेकर्स ने फैंस को एक गिफ्ट दिया है।
इस पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, 'देश की धडकन श्रीवल्ली उर्फ रश्मिका मंदाना को जन्मदिन की शुभकामनाएं। पुष्पा 2 : द रूल का टीजर 8 अप्रैल को रिलीज होगा। फिल्म 15 अगस्त 2024 को दुनियाभर में रिलीज होगी।'
बता दें कि 'पुष्पा : द राइज' के 2021 में रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने के बाद, अल्लू अर्जुन सीक्वल में वापस आ रहे हैं, जो मेस्ट्रो सुकुमार के निर्देशन में बनाई जा रही हैं। इस फिल्म में रश्मिका और एक्टर फहाद फासिल भी अहम किरदार में हैं। फिल्म को मैत्री मूवी मेकर्स और मुत्तमसेट्टी मीडिया ने प्रोड्यूस किया है।