अविश्वसनीय काम करने वाले आम लोगों की कहानी बताएंगी रश्‍मिका मंदाना, शुरू किया #SpreadingHope

बुधवार, 26 मई 2021 (14:02 IST)
साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना अपने लुक के चलते अक्सर चर्चा में रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वहीं अब नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया के जरिए एक पहल '#SpreadingHope' की शुरुआत की है, ताकि उन लोगों की कहानियों को सामने लाया जा सके जो जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए एक कदम आगे बढ़ा रहे हैं। 

 
रश्मिका ने पहल के बारे में बात करते हुए अपना एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्हें कैंपेन के उद्देश्य के बारे में बोलते हुए सुना जा सकता है, 'इन कठिन समय में आशा और मुस्कान फैलाएं।' इसके कैप्शन में वह लिखती हैं, #SpreadingHope
 
वीडियो में रश्मिका कहती हैं, अगले कुछ हफ़्तों में, मैं अविश्वसनीय काम कर रहे आम लोगों को हाइलाइट करना चाहती हूं, जिन्होंने मुझे आशा दी है और मेरे चेहरे पर मुस्कान ला दी है। इससे मुझे एहसास हुआ कि जब हम ऐसी किसी स्थिति से लड़ रहे हैं तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनकी भाषा कौनसी है या फिर वह कौनसी जगह से तालुख रखते है।
 
रश्मिका अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से उन लोगों की कहानियों का पता लगाएगी जो अपने तरीके से समुदाय की मदद कर रहे हैं। इससे पहले भी, रश्मिका अपने फॉलोअर्स के लिए कई पॉजिटिव मैसेज और तस्वीरें शेयर कर रही हैं। 
 
रश्मिका ने 2016 में रिलीज हुई कन्नड़ फिल्म 'किरिक पार्टी' से कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। हाल ही में एक्ट्रेस ने फिल्म सुल्तान से तमिल फिल्म इंडस्ट्री में भी डेब्यू कर लिया है। उन्होंने इस फिल्म में गांव की लड़की का किरदार निभाया था। रश्‍मिका जल्द ही 2 बॉलीवुड फिल्मों मिशन मजनू और गुडबाय में नजर आने वाली हैं। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी