'‍बिग बॉस ओटीटी' में होगी रेखा की एंट्री, निभाएंगी यह जिम्मेदारी!

बुधवार, 18 अगस्त 2021 (15:52 IST)
पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के नए सीजन का आगाज हो चुका है। इस बार यह शो पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट पर स्ट्रिमिंग हो रहा है, जिसे 'बिग बॉस ओटीटी' नाम दिया गया है। बिग बॉस ओटीटी को करण जौहर होस्ट करते नजर आ रहे है। यह शो 6 हफ्ते तक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर टेलीकास्ट होगा।
 
इसके बाद यह शो टीवी पर प्रसारित होगा। बिग बॉस ओटीटी में बचे हुए कंटेस्टेंट्स की बिग बॉस 15 में एंट्री होगी। इस शो को एक बार फिर सलमान खान होस्ट करते नजर आएंगे।
 
वहीं अब खबर है कि 'बिग बॉस के घर में बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा रेखा की एंट्री होने वाली है। खबरों के अनुसार बिग बॉस ओटीटी के खत्म होने के बाद रेखा की एंट्री होगी। वह बिग बॉस ओटीटी के बचे हुए कंटेस्टेंट्स का इंट्रोडक्शन सलमान खान से कराएंगी। 
 
बताया जा रहा है कि रेखा सलमान खान को कंटेस्टेंट्स की खूबियां और खामियां बताकर मनाने की कोशिश करेंगी कि उन्हें क्यों 'बिग बॉस 15' का हिस्सा होना चाहिए। खबरों की माने तो रेखा ने अपने हिस्से का वॉइस ओवर रिकॉर्ड कर लिया है और इसे जल्द ही ऑन-एयर किया जाएगा।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी