रिचा ने कहा "मुझे तीन बार इस फिल्मोत्सव में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है और इसमें भारतीय सिनेमा का प्रतिनिधित्व कर काफी अच्छा महसूस कर रही हूं। कान में उनकी फिल्म 'मसान' को जोरदार प्रशंसा के साथ दो पुरस्कार भी मिले। रिचा ने कहा, "इस बार का दौरा अंतिम मिनट में तय हो पाया था, लेकिन मैं खुश हूं कि एक अच्छे फैशन को अपना पाई और इसके लिए स्टाइलिस्ट को शुक्रिया।"(वार्ता)