ऋचा चड्ढा बोलीं- बाहरी लोगों को आखिरी वक्त में कर दिया जाता है रिप्लेस

सोमवार, 25 जनवरी 2021 (11:19 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा इन दिनों अपनी फिल्म 'मैडम चीफ मिनिस्टर' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म को लेकर ऋचा चड्ढा लंबे समय से काफी चर्चा में थीं। इस बीच उन्होंने बॉलीवुड में अंदर और बाहरी कलाकारों को लेकर बड़ी बात बोली है जिसकी काफी चर्चा हो रही है।

 
एक इंटरव्यू में ऋचा ने अपनी निजी जिंदगी से फिल्मी करियर से जुड़ी कई चीजों पर खुलकर बात की। ऋचा चड्ढा ने कहा कि फिल्मों में बहुत बार सिफारिशों की वजह से आखिरी वक्त पर कलाकरों को रिप्लेस कर दिया जाता है।

चुनिए 2020 का चर्चित अभिनेता, अभिनेत्री, बेस्ट मूवी और वेबसीरिज
 
ऋचा चड्ढा से पूछा गया कि जब कोई कलाकार इंडस्ट्री किसी फिल्मी परिवार से नहीं आता तो उसके लिए यहां रहना कितना मुश्किल या आसान होता है? इस ऋचा ने बेबाकी से जवाब देते हुए कहा कि उनके लिए यह बहुत मुश्किल था और अब भी है। उन्होंने कहा, बाहरी होने के कारण कई बार हमें आखिरी वक्त में फिल्म में बड़े कलाकारों या किसी की सिफारिश पर आए शख्स से रिप्लेस कर दिया जाता है। हालांकि, अब चीजें बेहतर हो रही है।
 
उन्होंने बाहरी कलाकारों का उदाहरण देते हुए कहा, आज राजकुमार राव और अली फजल जैसे कलाकारों को देखकर आश्चर्य होता है। अली ने जब वेब सीरीज शुरू की थी तो लोग उन्हें इसके लिए रोकते थे। लेकिन अब उनके लिए दुनिया खुल गई है। यह सच है कि अली फजल और डिंपल कपाड़िया जैसे कलाकार हॉलीवुड फिल्मों में काम कर रहे हैं। यह बेहद शानदार है।
 
ऋचा चड्ढा ने कहा, इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस परिवार से हैं। आप जहां पहुंचना चाहते उसमें आपको थोड़ा समय जरूर लग सकता है लेकिन अगर आप में प्रतिभा है तो आप अपनी मंजिल तक पहुंचने में जरूर सफल होंगे।
 
बता दें कि ऋचा की राजनीतिक ड्रामा फिल्म 'मैडम चीफ मिनिस्टर' सिनेमाघरों में हाल ही में रिलीज हुई है। यह फिल्म काफी समय से विवादों में फंसी हुई थी। इसके अलावा अब जल्द ही वह 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' और 'लाहौर कॉन्फिटेंशियल' में भी नजर आने वाली हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी