बीते दिनों पवन सिंह ने धनश्री की तारीफ करते हुए कहा, 'आपने जो आज होंठ लाली है न, तो ड्रेस कुछ भी हो, एक बिंदी लगा लीजिए।' इस पर धनश्री ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, 'अगर तीसरे हफ्ते तक शो में रुक गई न तो इंडियन ड्रेस पहनकर बिंदी जरूर लगाऊंगी।' इसपर पवन सिंह कहते हैं, 'जिस दिन आप इंडियन पहनेंगी, उस दिन मैं कहीं पर भी रहूं हर काम छोड़कर इस घर में आऊंगा।'
वहीं अब पवन सिंह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह धनश्री की स्माइल की तारीफ करते दिख रहे हैं। पवन सिंह धनश्री, कीकू शारदा और अरबाज के साथ बैठकर बात करते दिख रहे हैं। वह कहते हैं, 'हंसी तीन तरह की होती है। एक जो थोड़ा सा हंसता है उसकी ब्यूटी, दूसरा मुंह बंद करके दिल ही दिल में हंसते हैं उसकी ब्यूटी और तीसरा जो खुलकर हंसते हैं उसकी अलग ब्यूटी होती है।
अरबाज पवन सिंह से पूछते हैं, 'जो धनश्री हंस रही हैं ये कौन सी हंसी है।' इसपर पवन सिंह कहते हैं 'इसे क्यूट ब्यूटी बोलेंगे, प्यारी सी।' पवन कहते हैं, धना का नाक बहुत अच्छा है। एकदम छुरी के जैसा। इस पर धनश्री कहती हैं, 'मेरा नाक शार्प है।