इस दौरान चंदनवाडी श्मशान घाट में रणबीर, राजीव कपूर, रणधीर कपूर और नीतू कपूर के अलावा रीमा जैन, मनोज जैन, अरमान जैन, आदर जैन, अनीषा जैन, सैफ अली खान, करीना कपूर खान, बिमल पारिख, नताशा नंदन, अभिषेक बच्चन, डॉक्टर तरंग, आलिया भट्ट, अयान मुखर्जी, जय राम, रोहित धवन, राहुल रवैल मौजूद थे।