बहरहाल, अब आठ साल बाद मस्ती 4 बनाने की घोषणा की गई है। विवेक ओबेरॉय, आफताब शिवदासानी और रितेश देशमुख की तिकड़ी एक बार फिर नजर आने वाली है। अन्य कलाकारों की घोषणा वक्त आने पर की जाएगी।
एक बहुत बड़ा बदलाव ये हुआ है कि इस फ्रेंचाइज़ को बतौर डायरेक्टर मिलाप जावेरी अब आगे ले जाएंगे। मस्ती के पिछले तीनों पार्ट इंद्र कुमार ने निर्देशित किए थे, लेकिन चौथे पार्ट की जवाबदारी मिलाप के हाथों में होगी।
क्या मिलाप है राइट चॉइस?
मिलाप जावेरी ने अब तक निर्देशक के रूप में 'जाने कहां से आई है' (2010), मस्तीजादे (2016), सत्यमेव जयते (2018), मरजावां (2019) और सत्यमेव जयते 2 (2021) बनाई है और इनमें से अधिकांश फिल्में औसत से भी कम दर्जे की थी। बतौर लेखक वे सफल रहे हैं, लेकिन निर्देशक के रूप में उन्होंने कुछ खास कमाल नहीं किया। ऐसे में उन्हें मस्ती जैसी फ्रेंचाइज के चौथे भाग का निर्देशन सौंपना रिस्की है।