बॉक्स ऑफिस पर रॉक ऑन 2 का पहला दिन

आठ वर्ष पूर्व प्रदर्शित 'रॉक ऑन' अपने अनोखे कंटेंट, हिट संगीत और ताजगी से भरे प्रस्तुतिकरण के कारण बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी, इसलिए सीक्वल से फिल्म उद्योग को बहुत उम्मीद थी, लेकिन जिस तरह से फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों की 'ठंडी' प्रतिक्रिया मिली उससे अंदेशा हो गया कि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग शायद ही मिले। ऐसा हुआ भी। फिल्म पहले दिन दर्शकों को आकर्षित करने में असफल रही। पहले दिन का कलेक्शन 2.02 करोड़ रहा। ये कलेक्शन अत्यंत कम है। फिल्म इतना बुरा प्रदर्शन करेगी यह भी किसी ने नहीं सोचा था। 
आम आदमी नोट के चक्कर में उलझा हुआ है और ऐसे समय फिल्म देखने का समय किसके पास है। निश्चित रूप से इस कारण भी फिल्म के कलेक्शन प्रभावित हुए, लेकिन 'नोटबंदी' नहीं भी होती, तो भी फिल्म का प्रदर्शन खास नहीं रहता। 
 
मल्टीप्लेक्स ऑडियंस से फिल्म को बहुत उम्मीद है और वहां पर निराशा हाथ लगी। सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर में तो हालत और भी खराब है। छोटे शहरों में तो फिल्म शायद ही सप्ताह भी पूरा कर पाए। परेशानी की बात यह भी है कि फिल्म को लेकर प्रतिक्रिया नकारात्मक है इसलिए कलेक्शन बहुत ज्यादा बढ़ने की संभावना बहुत कम है। कुल मिलाकर 'रॉक ऑन 2' का बॉक्स ऑफिस परिणाम पहले दिन ही नजर आ गया है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें