अक्सर रोहित से शाहरुख और अजय को लेकर सवाल पूछे जाते हैं। लोग तुलना करते हैं ताकि यह पता चल सके कि रोहित को शाहरुख प्यारा है या अजय। बहुत संभल कर नपे तुले अंदाज में रोहित इस तरह के सवालों के जवाब देते हैं। उनका कहना है कि अजय से दोस्ती अपनी जगह है और शाहरुख से अपनी जगह। दोनों को वे समान महत्व देते हैं।