रोहित शेट्टी ने कहा कि अक्षय की सूर्यवंशी, सिंबा और सिंघम से पूरी तरह अलग है। सूर्यवंशी वर्दी नहीं पहनता और वह बहुत ही स्टाइलिश है जबकि सिम्बा थोड़ा बिगड़ैल टाइप का था। इसके अलावा सूर्यवंशी का डिपार्टमेंट भी काफी अलग तरह का है। एक बात और कि जहां सिंघम भ्रष्टाचार से लड़ता है वहीं सूर्यवंशी आतंकवाद से लड़ता है।
'सूर्यवंशी' की शूटिंग हाल ही में शुरू हुई। सिम्बा फिल्म के में ही रोहित ने अपनी इस फिल्म की झलक दिखा दी थी। कहा जा रहा है कि फिल्म में रणवीर भी होंगे। वही, 'बधाई हो' में नजर आईं एक्ट्रेस नीना गुप्ता अक्षय की मां के रोल में नजर आएंगी। सूर्यवंशी अगले साल रिलीज हो होगी।