मेकर्स इस फिल्म के प्रमोशन में करोड़ों रुपए खर्च कर चुके थे। ऐसे में फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ने से उन्हें करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ रहा है। खबरों के अनुसार 'आरआरआर' के प्रमोशन में मेकर्स करीब 18-20 करोड़ रुपए खर्च कर चुके थे, जो फिल्म के पोस्टपोन होने की वजह से बर्बाद हो गए।
खबरों के अनुसार फिल्म के प्रमोशन के लिए राम चरण और जूनियर एनटीआर के कई फैंस को आंध्रप्रदेश से बाहर के राज्यों में ले जाने में मेकर्स ने करीब 2 से 3 करोड़ रुपए खर्च किए थे। दोनों की आंध्रप्रदेश के बाहर फैन फॉलोइंग कम है। मुंबई और बाहर के अन्य शहरों में इवेंट्स के लिए, आंध्र से दोनों लीड एक्टर्स के फैस को साथ ले जाया गया। उन्हें होटल में ठहराया गया। इस लग्जरी फ़ैसिलिटी के बदले फैस को बस अपने स्टार के लिए तालियां और सीटी बजानी थी।