स्वतंत्रता दिवस पर भी फिल्म का प्रदर्शन शानदार रहा। इस दिन फिल्म ने 17.81 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। पांचवे दिन 7.67 करोड़ रुपये, छठे दिन 6.38 करोड़ रुपये और सातवे दिन 8.62 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में फिल्म सफल रही। इस तरह पहले सप्ताह में रुस्तम ने 90.90 करोड़ का कलेक्शन किया। दूसरे वीकेंड में फिल्म का सौ करोड़ क्लब में शामिल होना निश्चित है। एअरलिफ्ट और हाउसफुल 3 के बाद अक्षय की लगातार तीसरी फिल्म सौ करोड़ क्लब का हिस्सा बनेगी।