Kuch Khattaa Ho Jaay का गाना जीना सिखाया रिलीज, गुरु रंधावा- सई मांजरेकर की दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री

WD Entertainment Desk

शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2024 (14:45 IST)
Jeena Sikhaya Song:  बॉलीवुड एक्ट्रेस सई एम मांजरेकर और गुरु रंधावा जल्द ही रॉम-कॉम फिल्म 'कुछ खट्टा हो जाए' में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म आगरा की पृष्ठभूमि पर बेस्ड है, अपनी रिलीज के साथ दर्शकों को गुदगुदाने का वादा करती है। जबकि कहानी दो प्रेमियों और उनके क्रेजी परिवारों के इर्द-गिर्द घूमती है।
 
बीते दिनों इस फिल्म का ट्रेलर और कुछ गाने रिलीज हुए थे, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। अब मेकर्स ने फिल्म का नया गाना 'जीना सिखाया' रिलीज कर दिया है। यह भावपूर्ण रोमांटिक गाना आपको प्यार के जादू से मंत्रमुग्ध कर देगा।
 
इस गाने को गुरु रंधावा और परंपरा टंडन ने गाया है। गाने का म्यूजिक सचेत और परंपरा ने दिया है। गाने में गुरु रंधावा और सई एक दूसरे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं। 
 
कुछ खट्टा हो जाए गुरु रंधावा के अभिनय करियर की शुरुआत है। अमित भाटिया प्रोडक्शन की इस फिल्म में सई एम मांजरेकर के साथ अनुपम खेर और इला अरुण भी नजर आएंगे। यह फिल्म नाटकीयता के स्पर्श के साथ एक दिल छू लेने वाली पारिवारिक कॉमेडी है।
 
इस फिल्म का निर्माण माच फिल्म्स, अमित भाटिया और लवीना भाटिया ने किया है। जी अशोक द्वारा निर्देशित यह पैन इंडिया फिल्म 16 फरवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी