Bhoot Police बनकर सैफ अली खान और अर्जुन कपूर पकड़ेंगे भूत
हॉरर-कॉमेडी बॉलीवुड की नई फेवरेट जॉनर बन गई है। ऐसी ही एक फिल्म ‘भूत पुलिस’ में सैफ अली खान और अर्जुन कपूर नजर आएंगे। सैफ और अर्जुन पहली बार किसी फिल्म में साथ काम करने जा रहे हैं। फिल्म में सैफ और अर्जुन घोस्ट हंटर्स की भूमिका में होंगे।
‘भूत पुलिस’ की शूटिंग इस साल के आखिरी में शुरू होगी। फिल्म को पवन कृपलानी डायरेक्ट करेंगे। इसे रमेश तौरानी और आकाश पुरी प्रोड्यूस कर रहे हैं।
डायरेक्टर पवन ने कहा, “हम सभी इस डरावनी एडवेंचर कॉमिडी को लेकर काफी उत्साहित हैं। सैफ व अर्जुन इस टीम को जॉइन कर रहे हैं, जिसे लेकर हम काफी खुश हैं, क्योंकि वे इस क्रेजी एंटरटेनर के लिए एकदम फिट हैं। दोनों अपने ट्रेडमार्क कॉमेडी के साथ एकदम अलग अवतार में नजर आएंगे।”