बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। मुंबई पुलिस ने बांद्रा कोर्ट में 1000 पन्ने की चार्जशीट दाखिल की, जिसमे कई बड़े खुलासे हुए हैं। चार्जशीट में सैफ पर हमला करने वाले शरीफुल इस्लाम के खिलाफ कई सबूत शामिल किए गए हैं।
खबरों के अनुसार चार्जशीट में फॉरेंसिक लैब कि उस रिपोर्ट का भी जिक्र किया गया है कि घटनास्थल, सैफ अली खान के शरीर से और आरोपी के पास से चाकू का जो टुकड़ा मिला था, वह तीनों एक ही हैं। वहीं आरोपी के बाएं हाथ के फिंगरप्रिंट की रिपोर्ट का भी जिक्र है।
जनवरी 2025 में देर रात को आरोपी चोरी के इरादे से सैफ अली खान के बांद्रा वाले अपार्टमेंट में घुसा था। वह सैफ के छोटे बेटे जेह के कमरे में छुपा हुआ था। परिवार वालों को बचाने के लिए सैफ अली खान ने आरोपी को रोकने की कोशिश की। इसी दौरान दोनों के बीच हाथापाई हुई और आरोपी ने सैफ को कई जगहों पर चाकू मार कर घायल कर दिया।
29 मार्च को शरीफुल इस्लाम ने जमानत के लिए मुंबई सेशन कोर्ट में याचिका दायर की था। उसका दावा था कि उसके खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया गया है और फंसाने की साजिश की जा रही है। आरोपी की ओर से दाखिल याचिका में कहा गया था कि एफआईआर झूठी है और जांच पूरी हो चुकी है, सिर्फ चार्जशीट दाखिल होना बाकी है।