सोनू निगम का सैफ अली खान ने किया समर्थन

सोमवार, 24 अप्रैल 2017 (12:20 IST)
हाल ही में सोनू निगम ने ट्वीट कर बताया कि सुबह होने वाली अजान के लिए लाउडस्पीकर्स का उपयोग होता है जिसके कारण उनकी नींद में व्यवधान उत्पन्न होता है। उन्होंने इसे गुंडागर्दी बता दिया। इस ट्वीट ने विवाद पैदा कर दिया। कुछ लोग सोनू के खिलाफ खड़े हो गए तो कुछ लोग सोनू के साथ। 
 
सोनू निगम के साथ अब फिल्म अभिनेता सैफ अली खान भी खड़े हो गए हैं। सैफ अली के अनुसार अजान के दौरान लाउडस्पीकर्स का उपयोग असुरक्षा की भावना को दर्शाता है। 
 
सोनू के एक ट्वीट के बारे में चर्चा करते हुए एक इंटरव्यू में सैफ ने कहा कि डेसीबल लेवल को कम रखना चाहिए खासतौर पर धार्मिक प्रथाओं के लिए। अजान के लिए लाउडस्पीकर्स का उपयोग अल्पसंख्यक इसलिए करते हैं ताकि वे अपनी उपस्थिति महसूस करा सकें और यदि कोई इसे बंद करने को कहता है तो लोग अहसज महसूस करने लगते हैं। सैफ के अनुसार ऐसा न केवल भारत बल्कि इज़राइल में भी होता है जहां अलग-अलग धर्म के लोग साथ रहते हैं। 
 
सोनू के ट्वीट के बारे में चर्चा करते हुए सैफ ने कहा कि डेसीबल लेवल पर अपने विचार प्रकट करना अच्छा है, लेकिन उन्हें लगा कि सोनी का ट्वीट थोड़ा आक्रामक था। सैफ के अनुसार धर्म एक निजी मामला है और हमारे देश को धर्मनिरपेक्ष ही रहना चाहिए। 

वेबदुनिया पर पढ़ें