बॉलीवुड की रेस फ्रेंचाइजी की 2 फिल्में 'रेस' और 'रेस 2' में सैफ अली खान ने अहम किरदार निभाया था। अब प्रोड्यूसर्स ने सलमान खान को इसके लिए लेने की बात कही है। इस पर सैफ अली खान काफी वक्त से चुप थे लेकिन आखिरकार रेस के असली हीरो ने फिल्म के बारे में बात कर ही डाली। कुछ भी कहिए, सीरीज का मजा तब ही आता है, जब वही चेहरा बार-बार देखने को मिले। दर्शकों के लिए रेस मतलब सैफ अली खान। लेकिन सैफ का कहना है कि इसके लिए सलमान खान से बेहतर और कौन हो सकता है?
खबरों की मानें तो सैफ ने 'रेस 3' रिजेक्ट कर दी थी, क्योंकि उन्हें फिल्म में सेकंड लीड ऑफर की जा रही थी, लेकिन सैफ ने खुद यह कहा है कि उन्हें फिल्म ऑफर हुई ही नहीं। उन्होंने कहा कि रमेश ने मुझे बताया था कि वो 'रेस 3' बनाना चाहते हैं लेकिन एकदम नई कास्ट के साथ। वो करीबी दोस्त हैं तो मैंने उन्हें समर्थन दिया और फिर सलमान से बेहतर इस रोल के लिए कौन हो सकता था? साथ ही प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने भी घोषणा कर दी है कि सैफ के बिना ही फ्रेंचाइजी आगे बढ़ेगी और सलमान इसके लीड होंगे।
सैफ अपनी आने वाली फिल्म 'शेफ' को लेकर काफी उत्साहित हैं। ट्रेलर में पिता और पुत्र के बीच प्रेम दिखाया गया है। इस पर सैफ से अपने छोटे बेटे तैमूर के साथ अपने रिश्ते के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि फिल्म भी अपने परिवार को वक्त देने पर बनाई गई है। मैं अपने परिवार के लिए सुबह 7 से शाम 7 तक काम करने की कोशिश करता था। फिल्म 6 अक्टूबर को रिलीज होगी।