'सलार : पार्ट 1 सीजफायर' का दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर तहलका, छुआ 500 करोड़ का आंकड़ा

WD Entertainment Desk

गुरुवार, 28 दिसंबर 2023 (17:26 IST)
Salaar Box Office Collection: साउथ सुपरस्टार प्रभास की 'सलार : पार्ट 1 सीजफायर' बड़े पर्दे पर दस्तक देने के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी अपना दबदबा बनाए रखा है। फिल्म दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड कायम कर रही है और शान से जीत का झंडा लहरा रही है। फिल्म ने पहले दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 178.7 करोड़ की कमाई कर सभी को चौंका दिया था। 
 
अब रिलीज के केवल छह दिनों में फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का कारोबार करके शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। 'सलार' ने 6 दिन की कमाई से ही बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स के सामने चुनौती पेश करनी शुरू कर दी है।
 
हाल में फिल्म के ऑफीशियल पेज पर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन साझा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा,देवा बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स की मरम्मत कर रही है। सलार सीजफायर ने वर्ल्डवाइल्ड पर एक बड़ा मील का पत्थर पार कर लिया है 
 
प्रशांत नील द्वारा निर्देशित यह फिल्म पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास को उनके अब तक के बेस्ट रूप में पेश करती है, और दर्शक फिल्म में उनके एक्शन सीक्वेंस और प्रदर्शन को पसंद कर रहे हैं। रिबेल स्टार ने बाहुबली के बाद अपने करियर का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है।
 
होम्बले फिल्म्स से आने वाली ये फिल्म यकीनन सबसे बड़ी और ओरिजनल पैन इंडिया ब्लॉकबस्टर है जिसने केजीएफ चैप्टर 1, पुष्पा 1 और बाहुबली 1 जैसी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। इसने तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी सहित हर भाषा में असाधारण प्रदर्शन किया है।
 
विदेशी बाजार में भी फिल्म का प्रदर्शन और भी शानदार रहा है। सलार पार्ट 1 सीजफायर के अब ब्लॉकबस्टर बनने के साथ, होम्बले फिल्म्स ने लगातार चौथी ब्लॉकबस्टर दी है, जिसमें केजीएफ चैप्टर 1 और 2 और कांतारा शामिल हैं।
 
होम्बले फिल्म्स की सलार: पार्ट 1 सीजफायर का निर्देशन फिल्म निर्माता प्रशांत नील ने किया हैं और इसमें प्रभास, श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन और जगपति बाबू जैसे कलाकार शामिल हैं। वहीं, फिल्म विजय किरागांदुर द्वारा निर्मीत हैं। यह फिल्म अब सिनेमाघरों आ चुकी है।
Edited By : Ankit Piplodiya

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी