फिल्म के नाम से ही सलमान खान याद आते हैं और सलमान को लिए बिना ही उन्होंने पब्लिसिटी पा ली है। फिल्म का पोस्टर भी जारी हो गया है। एक लड़का शर्टलेस है और सलमान की झलक दे रहा है। उसने भी सलमान की तरह ब्रेसलैट पहन रखा है। पोस्टर पर टैग लाइन है- मैं सल्लू से शादी करके ही रहूंगी।