उन्होंने कहा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई जिससे उन्हें नुकसान हुआ, इसके बावजूद सलमान ने 15 करोड़ रुपए की मांग की। गलानी ने कहा, मैंने कई बार सलमान के सामने मामला उठाया और कहा कि चूंकि फिल्म चली नहीं, इसलिए मैं उन्हें 15 करोड़ रुपए नहीं दे सकता।
गलानी ने कहा, मैं सलमान और दोनों संघों के खिलाफ (सलमान को 15 करोड़ रुपए की मांग को लेकर) शहर की दीवानी अदालत में गया। अदालत ने मेरे पक्ष में आदेश जारी किया। पिछले महीने मैंने अपनी मानहानि, व्यापारिक एवं प्रतिष्ठा संबंधी नुकसान और मानसिक पीड़ा एवं उत्पीड़न के लिए सलमान को एक कानूनी नोटिस भेजा।