सलमान, वरुण धवन, जैकलिन फर्नाडिस, तापसी पन्नू और फिल्म के निर्देशक डेविड धवन के साथ फिल्म की शूटिंग करने के लिए साथ आए हैं। सलमान इस फिल्म में थोड़ी देर के लिए दिखेंगे।
'जुड़वा 2' में सलमान की जगह वरण प्रेमाराजा की भूमिका अदा करेंगे। सलमान ने ट्वीटर पर डेविड, वरुण, तापसी, जैकलिन के साथ तस्वीर साझा की है। उन्होंने तस्वीर का कैप्शन 'जुड़वा 2' दिया है। वरण धवन ने भी सलमान खान को अपने बचपन का हीरो बताते हुए ग्रुप फोटो शेयर किया है। (भाषा)