आमिर को टक्कर देने के लिए सलमान की तैयारी शुरू

मंगलवार, 29 सितम्बर 2015 (07:01 IST)
बजरंगी भाईजान की सफलता से सलमान खान को यह बात अच्छी तरह समझ में आ गई है कि फॉर्मूला फिल्मों का जमाना अब लद गया है और दर्शकों को कुछ अलग देना होगा। तभी फिल्म के कलेक्शन तीन सौ करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर पाएंगे। बजरंगी भाईजान में सलमान ने पूरे गंभीरता के साथ अभिनय किया और अपनी तरफ से सौ फीसदी दिया। 
प्रेम रतन धन पायो में भी उन्होंने तन-मन लगा कर काम किया। अब वे अपनी अगली फिल्म 'सुल्तान' की तैयारी में जुट गए हैं। यूएस से उन्हें प्रशिक्षण देने के लिए टीम आई है जिसके साथ रोजाना चार घंटे तक सलमान कुश्ती और मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग लेंगे। 
 
पहली बार सलमान को इस तरह की तैयारी करते देखा जा रहा है। शूटिंग शुरू होने के महीनों पहले उन्होंने कभी भी ऐसी तैयारी नहीं की। आमतौर पर आमिर खान अपनी हर फिल्म के शूटिंग शुरू होने के महीनों पहले इस तरह की तैयारी करते हैं। 
 
आमिर खान 'दंगल' में एक कुश्ती लड़ने वाले पहलवान की भूमिका निभा रहे हैं। सलमान की भूमिका भी पहलवान की ही है। सलमान जानते हैं कि आमिर खान को पछाड़ना आसान बात नहीं है। वे अपने किरदार में घुस जाते हैं। लिहाजा आमिर को कड़ी टक्कर देने के लिए पहली बार सलमान को इस तरह की तैयारी करते देखा जा रहा है। 
 
भले ही दोनों में प्रतिस्पर्धा हो, लेकिन दर्शकों का फायदा हो गया है। उन्हें बेहतरीन दो फिल्में देखने को मिलेगी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें