सलमान खान, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ प्रेस कांफ्रेंस में हाजिर थे और सवालों के जवाब दे रहे थे। आलिया से पूछा गया कि वे कब सलमान के साथ फिल्म करने जा रही हैं, तो 24 वर्षीय आलिया ने कहा- 'पता नहीं, लेकिन आशा करती हूं कि ऐसा जल्दी ही होगा। मैं सोचती हूं कि आपको सलमान से यह पूछना चाहिए और कहना चाहिए कि वे इसे मुमकिन करें।'
वर्ष 2000 में 'पापा द ग्रेट' प्रदर्शित हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह असफल रही थी। वैसे, रेमो की अगली फिल्म में सलमान 13 वर्षीय बेटी के पिता की भूमिका निभाने वाले हैं। इस फिल्म में उनकी हीरोइन होंगी जैकलीन फर्नांडिस।
सलमान ने इस अवसर पर रीमा लागू को याद करते हुए कहा- 'रीमा जी ने कई फिल्मों में मेरी मां का चरित्र निभाया। फिल्म के बाहर वे मेरी मां नहीं थीं। वे मुझसे कुछ वर्ष ही बड़ी थीं। वे मेरी दोस्त थीं। मैंने एक दोस्त को खोया है। वे बहुत अच्छी महिला थीं जिन्हें मैं बहुत पसंद करता था। जब भी मैं हमारी फिल्में देखता हूं तो लगता है कि मैंने स्क्रीन पर अपनी मां को खोया है।'