सेक्स के बिना एक महीने भी नहीं रह पाते सलमान!

कॉफी विद करण के सीज़न 4 में सलमान खान ने अपने आपको वर्जिन बता कर सभी को चौंका दिया था, लेकिन उनके भाई अरबाज खान ने ऐसी बात कही है जो सलमान के दावे की पोल खोलता है। 'कॉफी विद करण' के ताजा एपिसोड में अरबाज ने कहा है कि सलमान खान सेक्स और वर्कआउट के बिना एक महीने भी नहीं रह पाते हैं। 
करण ने अरबाज से पूछा कि कौन एक महीने बिना सेक्स के रहने की चुनौती को स्वीकार नहीं कर सकता? इस पर अरबाज ने सलमान का नाम ले लिया। सलमान यह जवाब सुन कर चौंक गए और अरबाज से उन्होंने कहा कि क्या बोल रहे हो। बाद में सलमान ने करण से भी कहा कि यह आपको बना रहा है। मैं वर्कआउट के बिना एक महीने नहीं रह सकता। 
 
सही कौन बोल रहा है, सलमान या अरबाज? इसका जवाब आप ढूंढिए। 

वेबदुनिया पर पढ़ें