सलमान खान ने दो साल के बच्चे के ऑपरेशन के लिए दिए दो लाख रुपये

सलमान खान अपनी संस्था 'बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन' के जरिये जरूरतमंदों की मदद करते रहते हैं। खासतौर पर बच्चों की मदद के लिए वे तत्पर रहते हैं। हाल ही में सलमान ने एक दो वर्षीय बच्चे को अपनी संस्था की ओर से दो लाख रुपये दिए हैं। उस बच्चे की लीवर ट्रांसप्लांट सर्जरी की जाएगी। 
 
राकेश अवर का दो साल का बच्चा बीमार है और डॉक्टर ने लीवर ट्रांसप्लांट का खर्चा 12 लाख रुपये बताया है। राकेश को पांच लाख रुपये टाटा चैरिटेबल ट्रस्ट और तीन लाख चीफ मिनिस्टर ट्रस्ट से मिल गए। जब उन्हें पता चला कि सलमान खान की संस्था बीइंग ह्यूमन भी बच्चों की मदद करती है तो उन्होंने संपर्क किया। 
राकेश को उम्मीद थी कि उन्हें एक लाख रुपये की मदद मिल सकती है, लेकिन बीइंग ह्यूमन ने दो लाख रुपये की मदद की है। दस लाख रुपये राकेश को मिल चुके हैं और अब वे बची रकम जुटा रहे हैं। राकेश के बच्चे का ऑपरेशन 18 जुलाई को होगा। 

वेबदुनिया पर पढ़ें