प्रोमो के मुताबिक, बिग बॉस 15 का प्रीमियर गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर से होगा। चैनल ने प्रोमो शेयर करते हुए बताया कि बिग बॉस सोमवार से शुक्रवार तक रात साढ़े 10 बजे और शनिवार-रविवार रात साढ़े 9 बजे ऑन एयर होगा।
शो के लिए जिन कंटेस्टेंट के नाम सामने आ रहे हैं, उनमें रीम शेख, मोहसिन खान, सिम्बा नागपाल, करण कुंद्रा, बरखा बिष्ठ, मीरा देवोस्थले, साहिल उप्पल और मानव गोहिल का नाम शामिल हैं। बताया जा रहा है कि 'बिग बॉस 15' के लिए साइन किए गए कंटेस्टेंट्स को अगले हफ्ते क्वारंटीन कर दिया जाएगा।