सलमान खान के जन्मदिन को मनाने की शुरुआत क्रिसमस से ही हो जाती है और जश्न नए साल तक चलता रहता है। आठ से दस दिन तक सलमान के नजदीकी दोस्त उनके फॉर्महाउस पर ही बिताते हैं और सब के साथ सलमान खुशियां बांटते हैं, लेकिन इस बार सलमान जन्मदिन नहीं मना रहे हैं।