सलमान खान इस बार नहीं मनाएंगे बर्थडे, करेंगे शूटिंग

बुधवार, 23 दिसंबर 2020 (06:36 IST)
सलमान खान के जन्मदिन को मनाने की शुरुआत क्रिसमस से ही हो जाती है और जश्न नए साल तक चलता रहता है। आठ से दस दिन तक सलमान के नजदीकी दोस्त उनके फॉर्महाउस पर ही बिताते हैं और सब के साथ सलमान खुशियां बांटते हैं, लेकिन इस बार सलमान जन्मदिन नहीं मना रहे हैं। 
 
वे इस बार अपने फॉर्महाउस नहीं जाएंगे तो पार्टी का सवाल ही नहीं उठता। महामारी फैली हुई और ऐसे माहौल में भला कौन पार्टी कर सकता है। लोगों के मेलजोल से खतरा कई गुना बढ़ जाता है तो जरूरी है कि एक साल खुद कर काबू कर जश्न से दूर रहा जाए। 
 
सलमान बर्थडे वाले दिन यानी 27 दिसम्बर को भी शूटिंग करेंगे। वे अपने जीजा आयुष शर्मा के साथ 'अंतिम' फिल्म कर रहे हैं और उस दिन भी इसी फिल्म की शूटिंग करेंगे। 
 
संभव है कि सेट पर हल्का-फुल्का जश्न हो जाए क्योंकि 'अंतिम' को महेश मांजरेकर निर्देशित कर रहे हैं जो सलमान के खास दोस्तों में शामिल हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी