सूत्रों का कहना है कि कबीर को समझ में नहीं आया कि सलमान साइकल क्यों चलाना चाहते हैं। जब कारण पता लगाया गया तो मालूम हुआ कि साइकल को सलमान 'लकी' मानने लगे हैं। एक था टाइगर, किक जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में उन्होंने साइकल चलाई थी। लिहाजा उन्हें लग रहा है कि साइकल चलाओ और हिट फिल्म पाओ का फॉर्मूला उनके हाथ में लग गया है। लिहाजा उन्होंने 'बजरंगी भाईजान' में भी इस तरह का दृश्य रखवाया है।