सलमान ने बताया कि वे गर्व की शूटिंग के लिए सेट पर कार में जा रहे थे। उनके साथ शिल्पा शेट्टी भी थी। मोबाइल पर कॉल आया। सलमान ने देखा कि धर्मेन्द्र का फोन है। उन्होंने फौरन फोन उठाया और खड़े हो गए। वे भूल गए कि कार में बैठे हैं। सीधे कार की छत से उनका सिर टकराया और जोरदार चोट लगी।